अब बोरिंग से पहले पता चलेगा पानी मीठा है या खारा : इविवि
अक्सर हम जब बोरबेल करवाते है तो मन मे शंका रहती है की पानी मीठा होगा या खारा. लेकिन अब बोरिंग से पहले पता लगाया जा सकता है की किस स्तर पर पानी मिल जायेगा और यह भी पता चल जायेगा की पानी मीठा है या खारा. यह तकनीक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थ और प्लेनटरी साइंस के पूरा छात्र सादिक और शोभित कुमार ने मिलकर एक वेईएस मशीन तैयार की है. जिसे एक्वामीटर नाम दिया गया है.
इस मशीन का प्रदर्शन सीनेट परिसर मे लगे स्टार्टअप मेले मे एमएससी कर चुके शोभित और सादिक केन्द्र सरकार के जल जीवन के तहत आधा दर्जन जिलों मे काम कर रहे है. उन्होंने आल जिओ सलूशन्स नाम से कंपनी भी बनाई है. जिसने नगर निगम सीमा क्षेत्र में बड़े 20 वार्डों की मैपिंग की है.
.jpeg)



Comments
Post a Comment