पर्यावरण बचाएगा मास्क : कार्बन जर्नल

 कोरोना काल के दौरान मास्क ने कई जिंदगी बचाई  और अब पर्यावरण बचाएगा लेकिन कैसे! आइये जानते है इस लेख मे. दरअसल भारतीय शोधकर्ताओं ने हवा से कार्बन डाई ऑक्साइड सोखने की नई तकनीक विकसित की है. इस तकनीक में पुराने फेसमास्क का प्रयोग किया गया. इसे कार्बन जर्नल में प्रकाशित किया है.

क्या है इस जर्नल मे :

शोधकर्ताओं ने बताया की उन्होंने उपयोग में लाये जा चुके फेसमास्क को छिदर्युक्त रेशेदार सोखने वाले पदार्थ मे परिवर्तित कर दिया.

वे ऐसे पदार्थ होते है जो किसी सतह पर ऐसे पदार्थ होते है जो किसी सतह पर गैस, तरल, या ग़ुलानशील ठोस पदार्थ के अनुओं को खींच लेते है. इनमे सोखने की क्षमता के साथ दा




नेदार एवं पाउडर युक्त पदार्थों की तुलना मे रखरखाव करना आसान होता है. बेंगलुरु की एलायंस यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफ़ेसर सुनंदा राय ने बताया की इस तकनीक मे धागे की सतह को अम्मोनिया से बेहतर बनाया जाता है.

इस खोज से कोरोना काल के दौरान मास्क का निपटारा करना पर्यावरण बन गया था. धन्यवाद 

Comments